नई दिल्ली/नोएडा:रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर जिला सत्र न्यायालय में बुधवार को पेश किया गया. पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में संशोधन कर अलग धाराएं लगाई गई, जिसके लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस ने एल्विश के ऊपर पहले एनडीपीएस की धारा 8/20 लगाई थी. वहीं आज इसे संशोधित करते हुए धारा 8/22 लगाई गई है. जानकारी के अनुसार, इन धाराओं के तहत अगर एल्विश यादव दोषी पाया जाता है तो उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
दरअसल मामले में एनडीपीएस एक्ट लगने के बाद एल्विश यादव को जेल भेजना आसान हो गया था. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 भारतीय संविधान का वह अधिनियम है, जो किसी व्यक्ति पर तब लगाया जाता है, जब वह नशीले पदार्थ का उत्पादन, विनिर्माण, खेती, बिक्री या खरीद करता पाया जाता है. कोर्ट में धाराओं का संशोधन किए जाने के बाद उसे वापस जेल ले जाया गया.