जंगल में आराम फरमाने के बाद हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कोरबी सर्किल में फसलों को किया चौपट - Elephants destroyed crops - ELEPHANTS DESTROYED CROPS
कोरबा के कटघोरा वन मंडल के जंगलों में हाथियों ने आराम फरमाने के बाद फिर से उत्पात मचाना शुरु कर दिया है. आराम फरमाने के बाद आज भोजन की तलाश में निकले हाथियों के दल ने कोरबी सर्किल में फसलों को निशाना बनाया. हाथियों ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.
कोरबा में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात (ETV Bharat)
कोरबा : जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियों के आराम फरमाने की तस्वीर पिछले दिनों सामने आई थी. इस दल में शामिल 48 हाथी अब दो दलों में बंट चुके हैं. हाथियों का एक दल केंदई रेंज से लगे कोरबी सर्किल में पहुंचा और किसानों की फसलों को बर्बाद किया है. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. किसानों के फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जिससे मुआवजा का प्रकरण तैयार किया जा सके.
22 हाथियों का एक दल पहुंचा कोरबी सर्किल :कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. यहां के केंदई और पसान रेंज में अब हाथियों का दो अलग-अलग दल विचरण कर रहा है. केंदई रेंज में सक्रिय 22 हाथियों ने बीती रात कोरबी सर्किल अंतर्गत स्थित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया. इसके बाद सुबह होने से पहले नदी पार कर सभी हाथी झिनपुरी जंगल पहुंचे और वहीं डेरा डाल दिया है. यह एरिया सिरमिना सर्किल अंतर्गत आता है.
हाथियों से दहशत में लोग : सिरमिना सर्किल और कोरबी सर्किल में बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से आसपास के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन अमले ने हाथियों के पहुंचते ही सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है.
26 हाथियों का दूसरा दल पहुंचा पसान रेंज :कटघोरा वन मंडल में मौजूद हाथियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान कई एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीण गुस्से में हैं. कोरबी सर्किल में रौंदे गए फसल का आंकलन संबंधित काम वन अमला कर रहा है. जानकारी के अनुसार 26 हाथियों का एक दूसरा दल पसान रेंज के बीजाडांड क्षेत्र में पहुंच गया है. ऐसी सूचना मिली है कि हाथियों के इस दल ने भी किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया है.
कटघोरा वन मंडल में कुल मिलाकर 48 से 50 हाथी विचरण कर रहे हैं. पहले वह 3 दल में थे, फिलहाल यह दो दलों में बंट गए हैं. हाथियों ने फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. मुआवजा के लिए हम बर्बाद फसलों का आंकलन कर रहे हैं. किसानों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी. लोगों को हाथियों से दूर रहने की अपील की गई है. हाथी मानव द्वंद काम करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. : कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा वन मंडल
कुदमुरा में भी दो दंतैल हाथी दिखे :कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी दो दंतैल हाथियों ने दस्तक दी है. हाथियों को मंगलवार की सुबह कुदमुरा रेंज अंतर्गत लबेद के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं.
हाथियों का आराम फरमाते तस्वीर आई सामने : कोरबा से सटे हसदेव अरण्य क्षेत्र का जंगल हाथियों को खूब पसंद आ रहा है. बीते कल वन विभाग ने हाथियों के दल की ड एक ने अब इन जंगलों को अपना स्थाई निवास बना लिया है. इन जंगलों में हाथियों का एक बड़ा परिवार चैन की आराम फरमा रहा है. इस बीच वन विभाग के ड्रोन कैमरे में हाथियों के दल की सोते हुए शानदार तस्वीर कैद हुई है. वन विभाग की टीम ने सोते हुए हाथियों के दल की तस्वीर ड्रोन कैमरे में कैद की है.