जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती देर रात एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे दो लोगों को कुचल कर मार डाला. दोनों मृतक सगे भाई बताया जा रहे हैं.
हाथी ने 2 भाइयों को कुचला:तपकरा वन परिक्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से जंगली हाथी दहशत फैला रहे हैं. इस दौरान हाथी ने कई घरों को नुकसान भी पहुंचाया है. केरसई गांव में बीती रात 2 से 3 बजे के बीच कच्चे मकान में सो रहे 2 सगे भाइयों को एक दंतैल हाथी ने बारी बारी से कुचलकर मार डाला. बताया जा रहा है कि हाथी ने पहले मकान तोड़ना शुरू किया. इसकी आहट सुनकर जब एक भाई बाहर आने लगा तो दंतैल ने उसे सूंड में लपेटकर पटकना शुरू कर दिया और ये देखकर दूसरा भाई बचाने पहुंचा तो हाथी उस पर भी टूट पड़ा और उसकी भी जान ले ली. हाथी के हमले से कोकड़े 45 वर्ष, पड़वा 43 वर्ष की मौत हो गई.