छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में हाथियों आतंक, डर से पांच स्कूल बंद, बस्तियों में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हाथी

Elephant Terror in Balrampur बलरामपुर में तीन हाथियों के दल बीते दस दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों के डर से अब शिक्षा विभाग ने ककनेशा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को बंद कर छुट्टियां घोषित कर दी गई है. Balrampur Schools closed

Elephant Terror in Balrampur
बलरामपुर में हाथियों आतंक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 2:33 PM IST

हाथियों के आतंक के डर से पांच स्कूल बंद

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. यहां तीन हाथियों के दल बीते दस दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं. हाथी ग्रामीणों के घरों में तोड़-फोड़ कर रहे हैं. बीते गुरुवार की देर रात हाथियों ने ककनेशा ग्राम पंचायत में दो मकानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. हाथियों के आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यहां आसपास के पांच स्कूलों को बंद कर छुट्टी घोषित कर दिया है.

हाथियों के डर से स्कूल हुए बंद: हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए ककनेसा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है और छुट्टियां घोषित कर दिया गया है. रिहायशी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट किया जा रहा है.

हाथियों के दल के आने की सूचना मिली थी, उसके आधार पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पांच स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था. मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया है. हाथियों के दल का प्रतिदिन मूवमेंट पता चलता है. उस आधार पर हम बतौर सावधानी स्कूलों को स्थगित करते हैं. - वीके राय, जिला शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर

तीन हाथियों के दल ने डाला डेरा: वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में तीन हाथियों के दल ने बीते दस दिनों से डेरा डाला हुआ है दिन के समय जंगलों में रहते हैं जबकि रात के दौरान गांव में अचानक पहुंच जा रहे हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं.

दहशत में रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण: हाथियों के लगातार गांव की बस्तियों में पहुंचने और उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. वन विभाग और शासन-प्रशासन के पास फिलहाल हाथियों की समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होने से वन्यजीव और इंसानों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय को उठा लेने की धमकी, पाकिस्तान वाले कोड से आया वाट्सअप कॉल
पीएम मोदी 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, 34400 करोड़ के प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ
पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर ईडब्ल्यूएस की जमीन कब्जाने का आरोप, सामान्य सभा में उठे सवाल, जांच के आदेश
Last Updated : Feb 23, 2024, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details