झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में गजराज का उत्पात, पूर्व मुखिया के पति को कुचलकर मार डाला - Elephants Rampage In Hazaribag

Elephants in Hazaribag. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. दारू थाना क्षेत्र में हाथियों ने रविवार की रात जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

Elephants Rampage In Hazaribag
हजारीबाग में जंगली हाथियों का झुंड. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 1:27 PM IST

हजारीबाग में हाथियों के उत्पात पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबागःजिले के दारु थाना क्षेत्र के बलिया गांव में रविवार देर रात हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया. मृतक की पहचान काबिलासी पंचायत की पूर्व मुखिया के पति अशोक रविदास के रूप में की गई है.

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

इधर, घटना के बाद मृतक अशोक रविदास के शव को ग्रामीण और परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए हैं. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मामले में वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. वहीं घटना को लेकर वन विभाग अपने स्तर से छानबीन कर रहा है.

20 से 25 हाथियों ने इलाके में मचा रखा है उत्पात

ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में लगभग 20 से 25 हाथी शामिल हैं. सभी हाथी दिन के समय जंगल की ओर चले जाते हैं, लेकिन रात होते ही हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक हाथियों ने कई लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है और खेत में लगी फसलों को भी तहस-नहस कर दिया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.

वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील की

वहीं वन विभाग के पदाधिकारी और वनसेवक ने ग्रामीणों से हाथी से दूर रहने और हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील की है. वन विभाग हाथियों को गांव से खदड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन अब तक वन विभाग का प्रयास सफल नहीं हो पाया है.

हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को विवश

वहीं हाथियों के डर से ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर रहने का इंतजाम कर रहे हैं. साथ ही हाथियों के डर के कारण ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. डुगडुगी बजाकर और आग जलाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है.

अब तक इलाके में एक दर्जन से अधिक घरों को हाथियों ने कर दिया है क्षतिग्रस्त

वहीं अब तक हाथियों ने इलाके में एक दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त किया है. वहीं लाखों रुपये की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं हाथियों द्वारा एक व्यक्ति को कुचलकर मारने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है. ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हाथी कब और किधर से हमला कर दें.

ये भी पढ़ें-

'हमार हाथी' इंसानों की गजराज से करेगा रक्षा, टकराव से बचने के लिए चुनाव आयोग ने भी ली थी मदद - Hamar Hathi

बीच शहर शेर, बाघ और हाथी! दीवारों पर वॉल पेंटिंग से खिला जंगल का नजारा - Wild Life Painting

गिरिडीह के सरिया और बगोदर प्रखंड क्षेत्र में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, लोगों में दहशत - Elephant Rampage In Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details