हजारीबागःजिले के दारु थाना क्षेत्र के बलिया गांव में रविवार देर रात हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया. मृतक की पहचान काबिलासी पंचायत की पूर्व मुखिया के पति अशोक रविदास के रूप में की गई है.
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
इधर, घटना के बाद मृतक अशोक रविदास के शव को ग्रामीण और परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए हैं. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मामले में वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. वहीं घटना को लेकर वन विभाग अपने स्तर से छानबीन कर रहा है.
20 से 25 हाथियों ने इलाके में मचा रखा है उत्पात
ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में लगभग 20 से 25 हाथी शामिल हैं. सभी हाथी दिन के समय जंगल की ओर चले जाते हैं, लेकिन रात होते ही हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक हाथियों ने कई लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है और खेत में लगी फसलों को भी तहस-नहस कर दिया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.
वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील की
वहीं वन विभाग के पदाधिकारी और वनसेवक ने ग्रामीणों से हाथी से दूर रहने और हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील की है. वन विभाग हाथियों को गांव से खदड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन अब तक वन विभाग का प्रयास सफल नहीं हो पाया है.