झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के सरिया और बगोदर प्रखंड क्षेत्र में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, लोगों में दहशत - Elephant Rampage In Giridih

Elephant in Giridih. गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में गजराज का उत्पात जारी है. सरिया प्रखंड में उत्पात मचाने के बाद हाथी बगोदर प्रखंड में पहुंच गया. जहां हाथी ने जमकर तांडव मचाया है.

Elephant Rampage In Giridih
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त होटल और राशन दुकान. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 5:16 PM IST

गिरिडीह में हाथी के उत्पात पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरिडीह, बगोदरःझुंड से बिछड़े जंगली हाथी का उत्पात बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही मचा रहा है. हाथी ने इलाके में खेतों में लहलहा रही फसलों को नष्ट कर दिया है और कई दुकानों और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

बगोदर प्रखंड के बनपुरा गांव में हाथी में मचाया उत्पात

गिरिडीह के सरिया प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह से तबाही मचाने के बाद मंगलवार को हाथी बगोदर प्रखंड के बनपुरा गांव आ धमका. हाथी ने एक बार फिर एक राशन दुकान और एक होटल को क्षतिग्रस्त कर दिया है. कुल एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस दौरान हाथी दुकान और होटल में रखा खाद्य पदार्थ भी चट कर गया.

वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को गांव से खदेड़ा

वहीं इस बात सूचना मिलने के बाद उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने मामले से वन विभाग को अवगत कराया है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा. उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि राकेश रविदास की राशन दुकान को हाथी ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और सामानों को चट कर गया. बगल के होटल को भी हाथी ने तोड़ दिया है. लगभग एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

आपदा राहत के तहत प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग

उप प्रमुख हरेंद्र सिंहन ने हाथी से तबाह हुए दुकानदारों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है. वहीं हाथी के उत्पात से लोगों में दहशत है. हालत यह है कि लोग रतजगा करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें-

Wild Elephant Rampage: गिरिडीह में जंगली हाथी का उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

Wild Elephant In Bedo: बेड़ो में जंगली हाथी ने एक घर को किया ध्वस्त, तीन बच्चों को लेकर बाहर भागी मां

Giridih News: झुंड से भटके जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज किया चट

ABOUT THE AUTHOR

...view details