छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथी दल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, अनहोनी का सता रहा डर - ELEPHANT GROUP TERROR

कोरिया के कई गांवों में इन दिनों हाथी दल विचरण कर रहा है.जिससे ग्रामीणों को अनहोनी का डर सता रहा है.

Elephant group Terror increased troubles of villagers
हाथी दल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 9:45 AM IST

कोरिया :छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में इन दिनों हाथी जंगलों से बाहर निकलकर खेत और सड़क पर कौतूहल कर रहे हैं.कोरिया जिले के कई क्षेत्रों में हाथियों ने खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है.ताजा मामला ग्राम पंचायत सलवा का है.जहां के मुख्य मार्ग पर हाथियों का झुंड देखा गया.जिसके कारण कुछ समय तक आवागमन प्रभावित रहा.जब हाथी दल ने सड़क पार किया,उसके बाद ही आवागमन शुरु हो सका.


हाथियों की आवाजाही से बढ़ा खतरा :कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम सलबा का कांदा बारी इन दिनों हाथीदल का डेरा बना हुआ है. यहां से हाथी दल आसपास के इलाके के खेत खलिहानों में जाकर अपनी भूख शांत कर रहा है. जिसके कारण किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. लगातार गांव और खेतों में हाथियों की आवाजाही के कारण अनहोनी का खतरा मंडरा रहा है.

हाथी दल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत (ETV Bharat Chhattisgarh)


ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील :वन विभाग के एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हाथियों की निगरानी की जा रही है और टीम हर समय सतर्क है.

ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने और जंगल में न जाने की सलाह दी है. हाथियों के इस दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके- अखिलेश मिश्रा, एसडीओ

सुरक्षा के लिए कदम :वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में जाने से बचने की सख्त हिदायत दी है. साथ ही, संभावित खतरों से बचाव के लिए वन विभाग की टीम हाथियों के दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है.

डंडे के सहारे वनकर्मी हाथियों पर पा रहे हैं काबू, जान जोखिम में डालकर कर रहे ड्यूटी
सीएम बनने के बाद पहली बार कवर्धा दौरे पर विष्णुदेव साय, रमन सिंह भी होंगे साथ, गुड़ उद्योग का करेंगे शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, साय कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में उम्र सीमा पर मिली छूट की अवधि बढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details