श्रीनगर: पौडी जिले के लैंसडाउन डिवीजन में नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद वन विभाग ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है हाथी की मौत आपसी संघर्ष में हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
आपस में लड़ रहे थे हाथी:लैंसडाउन डिवीजन के कोटद्वार रेंज के सुखरौ बीट में हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक मखना हाथी की मौत हो गई. रविवार को वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सुखरौ बीट के जंगलों में दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हो रहा है. सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पहुंचे, लेकिन तब तक तस्कर हाथी अपने दांतों से मखना हाथी के शरीर पर कई वार कर चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सकों के हाथी की जांच की. साथ ही अब हाथी के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.