बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव में एक हाथी की मौत हो गई है. हाथी का शव मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और हाथी के शव की जांच में जुट गई है.
हाथी की मौत से हड़कंप :रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मृत हाथी झारखंड से अपने दल से बिछड़कर कन्हर नदी के रास्ते छतवा गांव में पहुंचा था. यहां के आसपास जंगल में वह विचरण कर रहा था. गुरुवार को सुबह खोरी मोड़ के नजदीक हाथी का शव देखा गया. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में आसपास जमा हो गए.
झारखंड से आया था हाथी: रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हाथी की मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे डीएफओ अशोक तिवारी ने बताया कि एक नर हाथी झारखंड से छत्तीसगढ़ में आया था. 16 दिसंबर की शाम तक इसकी रिपोर्टिंग थी. यहां से एक किलोमीटर की दूरी पर झारखंड की सीमा लगी हुई है. आज सुबह हमें हाथी की मृत्यु होने की सूचना मिली. रामानुजगंज रेंज के छतवा जंगल में हाथी का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हाथी की मौत का कारण साफ हो पाएगा.