बलरामपुर: बलरामपुर में एक नर हाथी की रविवार को मौत हो गई. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि हाथी के शव का पोस्टमार्टम घटना स्थल पर ही तीन डॉक्टरों की टीम डीएफओ की मौजूदगी में करेगी.
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है हाथियों का दल:दरअसल, बलरामपुर के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में पिछले कई दिनों से 35 हाथियों का दल घूम रहा है. वाड्रफनगर फॉरेस्ट एरिया के फोकली महुआ क्षेत्र में 35 हाथियों के दल से भटके हुए एक नर हाथी की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद वन रेंजर एसडीओ सहित विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, वाड्रफनगर के फोकली महुआ में नर हाथी के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. तीन डॉक्टरों की टीम डीएफओ की मौजूदगी में हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगी.