हरिद्वारःराजाजी टाइगर रिजर्व से सटे हरिद्वार जिले के कई क्षेत्र वन्य जीवों के आतंक से प्रभावित हैं. रोजाना कई वन्य जीव आबादी वाले इलाकों में अपनी दस्तक देते मोबाइल के कैमरों में कैद हुए हैं. हरिद्वार के लोगों के बीच सबसे ज्यादा हाथी ने दहशत बढ़ा रखी है. हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में एक विशालकाए हाथी ने जमकर उत्पात मचाया.
दरअसल, हाथी हरिद्वार की बिलेश्वर कॉलोनी में घुस गया. जहां उसने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने सड़क किनारे पर खड़ी एक स्कूटी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया. हाथी द्वारा स्कूटी को नुकसान पहुंचाने की घटना स्थानीय लोगों ने घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी ने एक घर के सामने अपनी सूंड हिलाई और फिर पैर से स्कूटी को गिरा दिया.
वीडियो के बारे में हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि