बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन - Elephant Attacks in Balrampur
Elephant Attacks in Balrampur रामानुजगंज जिले में वन्यजीवों और इंसानों के बीच का संघर्ष लगातार जारी है. बीते चार दिनों में दो ग्रामीण हाथी के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं.
बलरामपुर:गुरुवार रात एक हाथी ने घर के बाहर खाट पर सो रहे दो भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है जिसका इलाज जारी है. चार दिनों में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो गई.
हाथी के हमले से चार दिन में दूसरी मौत: धमनी फॉरेस्ट रेंज के अनिरूद्धपुर गांव में अपने घर के बाहर खाट पर सो रहे दो भाइयों पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया. इस बीच शिवनाथ (45 वर्षीय) किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई जबकि बाबुलाल सिंह (64 वर्षीय) को हाथी ने कुचल दिया. हाथी ने उसे अपनी सूंड में फंसाकर दूर फेंक दिया जिससे मौके पर ही बाबूलाल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई.
बलरामपुर में हाथी के हमले से 4 दिन में दूसरी मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
गांव के ग्रामीण रामविचार सिंह ने बताया "बीती रात करीब डेढ़ बजे एक दंतैल हाथी आया था. दोनों भाई एक खाट में थे और बगल के खाट में बाबूलाल की पत्नी सो रही थी. पत्नी ने ही पहले हाथी को देखा और उन्हें जगाने लगी. हाथी के डर से बाबूलाल की पत्नी घर के अंदर चली गई, तब तक बाबूलाल और उसके भाई की नींद खुली लेकिन इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया."
बलरामपुर हाथी हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)
हाथी पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि: हाथी के हमले से मौत की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वन विभाग के तरफ से मृतक के परिजनों को तत्कालिक रूप से सहायता राशि देने की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि हाथी झारखंड की तरफ चला गया है.
बता दें इससे पहले मंगलवार को रामानुजगंज में ही देर रात गांव वापस लौट रहे एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.