रांची/खूंटीःवन प्रमंडल के तमाड़ रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी ने एक बुजुर्ग पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना बुधवार अहले सुबह की है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग शौच के लिए घर से निकला था. इस क्रम में हाथियों से उसका सामना हो गया. जंगली हाथी ने बुजुर्ग को सामने देखकर उसे सूंढ़ से उठाकर पटक दिया. जिसमें बुजुर्ग को काफी चोट आई थी. हमला करने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर निकल गया.
इलाज के क्रम में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल अवस्था में पड़े बुजुर्ग को उठाकर तमाड़ के स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. मृत बुजुर्ग की पहचान दुबला गांव निवासी 61 वर्षीय ईश्वर दयाल महतो के रूप में की गई है.
फॉरेस्टर ने की घटना की पुष्टि
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए फॉरेस्टर राजू महतो ने बताया कि तमाड़ रेंज में 36 हाथियों का झुंड एक सप्ताह से विचरण कर रहा है. हाथियों ने आने की सूचना के बाद से तमाड़ रेंज के पदाधिकारी समेत वनरक्षी रोजाना हाथियों को खदड़ने में लगे हैं और उनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.
बुधवार तड़के हाथियों का झुंड जंगल की तरफ से लौटकर दुबला गांव के पास पहुंच गए थे. इस क्रम में हाथियों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हाथी ने सूढ़ से उठाकर बुजुर्ग को पटक दिया. जिससे बुजुर्ग को काफी चोट आई और उसकी मौत हो गई.