उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बिजली के शॉर्ट सर्किट ने कर दिया लोगों का नुकसान, घरों दुकानों में उपकरण फुंके - शॉर्ट सर्किट आग

TV fridge blown up due to short circuit in Srinagar श्रीनगर में जोर का शॉर्ट सर्किट हुआ. शॉर्ट सर्किट से अनेक दुकानों और घरों के बिजली से चलने वाले उपकरण फुंक गए. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं विद्युत विभाग श्रीनगर के एसडीओ सचिन सचदेवा ने शॉर्ट सर्किट का कारण लोड बढ़ना बताया. सचदेवा ने लोगों को एनसीबी लगाने की सलाह दी.

Srinagar Short Circuit
श्रीनगर में शॉर्ट सर्किट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 8:03 AM IST

श्रीनगर:शहर के नर्सरी रोड के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों के लिए बीता दिन खराब साबित हुआ. यहां सड़क के दोनों ओर के दुकान स्वामियों ने जैसे ही अपनी दुकानें खोलीं विद्युत विभाग की लाइन में फॉल्ट आ गया. इस कारण दुकान में रखे बिजली के उपकरण जल कर राख हो गए.

श्रीनगर में हुआ शॉर्ट सर्किट:लोगों के टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर, लैब में रखी कीमती मशीनें बिजली की लाइन में फॉल्ट आने के कारण खराब हो गए. स्थानीय लोगों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया. पीड़ितों ने उन्हें मुआवजा देने की मांग उठाई है. वहीं दूसरी तरफ विद्युत लाइन में आई इस खराबी को दूर करने के लिए विभाग ने अपने कर्मियों को भेजा. कुछ समय के बाद फॉल्ट को ठीक कर दिया गया.

शॉर्ट सर्किट से फुंक गए विद्युत उपकरण: स्थानीय निवासी और निजी पैथोलॉजी लैब के कर्मी मनमोहन भंडारी ने बताया कि जब उन्होंने लैब खोली तो उसके तुरंत बाद बिजली की लाइन में गड़बड़ होनी श शुरू हो गई थी. कुछ देर के बाद लैब में रखी मशीनें फुक गयीं. लाइन में फॉल्ट के कारण लाखों का नुकसान हो गया. वहीं दूसरे दुकान स्वामी सोमेश नैथानी ने बताया कि बिजली की लाइन में फॉल्ट के चलते उनकी जिरोक्स मशीन जल गई. इसी मशीन से वे अपना रोजगार चलाते थे. डेढ़ लाख रुपए की मशीन खराब होकर अब बंद हो गयी है. आसपास के लोगों का भी नुकसान हुआ है. लोगों के टीवी, फ्रिज और कम्प्यूटर समेत तमाम विद्युत से चलने वाले उपकरण जल गए हैं.

लोगों को एनसीबी लगाने की सलाह: विद्युत विभाग श्रीनगर के एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि नर्सरी रोड की तरफ लाइन में लोड बढ़ने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया. इसे कुछ समय बाद ठीक कर दिया था. उन्होंने बताया कि लोगों के नुकसान के बारे में कोई जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि लोगों के यहां एनसीबी (Non-metallic Circuit Breakers)नहीं लगी होती है जिसके कारण नुकसान होता है. सचदेवा ने कहा कि विद्युत उपकरणों के बचाव के लिए एनसीबी लगाना महत्वपूर्ण होता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश न होने से जल विद्युत परियोजनाओं में घटा बिजली उत्पादन, गर्मियों के लिए खतरनाक संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details