छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए कब-कहां होगी बिजली कटौती ? - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग

Electricity supply will closed in Bhilai: भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. आइए जानते हैं कि कब-कहां बिजली कटौती की जाएगी.

Bhilai Steel Plant Township
भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:47 PM IST

भिलाई:भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में कुछ दिनों तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग रख रखाव कार्य करने जा रहा है. इसके तहत बिजली के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम को दुरुस्त करने पर काम किया जा रहा है.

मेंटनेंस के काम को लेकर रहेगी बिजली सप्लाई बंद:एचडी सिस्टम के रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा. इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन टैपिंग डीपी और मेंटेनेंस ओवरहालिंग से जुड़े कार्यों की चेकिंग होगी.

क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील: इन कामों को लेकर टाउनशिप में 19 फरवरी से 24 फरवरी तक विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. टाउनशिप में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पावर सप्लाई बाधित रहेगी. इसे लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग से अपील की है.

जानिए कहां-कब कटेगी बिजली ?

  • 19 फरवरी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
  • 20 फरवरी को सेक्टर-7 और 32 बंगला में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
  • 21 फरवरी को सेक्टर-6 का सीवेज पम्पहाउस और सेक्टर-2 के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
  • 22 फरवरी को सेक्टर-4 और 3 के साथ सेक्टर-2 के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
  • 23 फरवरी को डायरेक्टर बंगला व रिसाइक्लिंग पम्प हाउस के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
  • 24 फरवरी को रिसाइक्लिंग पम्प हाउस के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी बुरी तरह झुलसे, सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी
बीएसपी में ट्रांसफर ऑर्डर, 17 अधिकारियों का बदला डिपार्टमेंट
भिलाई स्टील प्लांट प्लेट मिल में पहली बार बदली जा रही गैस पाइपलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details