पलामू: गढ़वा और पलामू जिला में शनिवार और रविवार को होने वाले शटडाउन को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि किन वजहों से बिजली शटडाउन को स्थगित किया गया है, इसका कारण नहीं बताया जा रहा है. बिजली विभाग के पलामू जोन के जीएम मनमोहन कुमार ने सिर्फ इतना बताया कि अपरिहार्य कारणों से शटडाउन को स्थगित किया गया है.
रिहंद में लाइन मेंटेनेंस वर्क को लेकर लिया गया था शटडाउन का निर्णय
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पलामू और गढ़वा के इलाके में रिहंद से पावर सप्लाई की जाती है. वर्तमान में इस लाइन का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. इस कारण पूर्व में शनिवार और रविवार को शटडाउन लेने का निर्णय लिया गया था. विभाग से जारी सूचना में बताया गया था कि शनिवार और रविवार की सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शटडाउन रहेगा.
फिलहाल लोगों की परेशानी टली
गौरतलब हो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पलामू जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में यदि बिजली नहीं रहती है तो लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि फिलहाल लोगों की परेशानी टल गई है.
बिजली टावरों के मरम्मत का चल रहा कार्य