झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिलहाल पलामू और गढ़वा में बिजली संकट टला, शटडाउन किया गया स्थगित - Shutdown Postponed In Palamu

Power Crisis In Palamu And Garhwa. पलामू और गढ़वा में फिलहाल बिजली संकट टल गया है. बिजली विभाग ने शनिवार और रविवार को होने वाले शटडाउन को स्थगित कर दिया है.

Power Crisis In Palamu And Garhwa
Shutdown postponed in Palamu and Garhwa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 6:11 PM IST

पलामू: गढ़वा और पलामू जिला में शनिवार और रविवार को होने वाले शटडाउन को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि किन वजहों से बिजली शटडाउन को स्थगित किया गया है, इसका कारण नहीं बताया जा रहा है. बिजली विभाग के पलामू जोन के जीएम मनमोहन कुमार ने सिर्फ इतना बताया कि अपरिहार्य कारणों से शटडाउन को स्थगित किया गया है.

रिहंद में लाइन मेंटेनेंस वर्क को लेकर लिया गया था शटडाउन का निर्णय

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पलामू और गढ़वा के इलाके में रिहंद से पावर सप्लाई की जाती है. वर्तमान में इस लाइन का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. इस कारण पूर्व में शनिवार और रविवार को शटडाउन लेने का निर्णय लिया गया था. विभाग से जारी सूचना में बताया गया था कि शनिवार और रविवार की सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शटडाउन रहेगा.

फिलहाल लोगों की परेशानी टली

गौरतलब हो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पलामू जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में यदि बिजली नहीं रहती है तो लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि फिलहाल लोगों की परेशानी टल गई है.

बिजली टावरों के मरम्मत का चल रहा कार्य

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले पलामू और गढ़वा में तेज आंधी आई थी. तेज आंधी में गढ़वा के डंडा के इलाके में बिजली के चार टावर गिर गए थे. फिलहाल इन टावरों की मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस कारण बिजली विभाग ने शट डाउन का निर्णय लिया था.

पलामू और गढ़वा में इन स्थानों सो होती है बिजली की सप्लाई

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पलामू और को गढ़वा को उत्तर प्रदेश के रिहंद, बिहार के सोननगर और रांची के हटिया से बिजली मिलती है. पिछले कुछ दिनों से रिहंद लाइन का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. वहीं आंधी के कारण हटिया लाइन भी प्रभावित हुई थी. उधर, सोननगर ने मिलने वाली बिजली रेलवे और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को दी जाती है.

ये भी पढ़ें-

सावधान! पलामू-गढ़वा में दो दिनों तक रहेगी बिजली संकट, ट्रांसमिशन लाइन में मेंटेनेंश के लिए होगा शट डाउन - Electricity Crisis In Palamu Garhwa

पलामू और गढ़वा में बिजली संकट: तीन लाइन में एक ठप, एक मेंटेनेंस पर - Power Crisis In Palamu

Palamu Power Crisis: बिजली संकट के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार, जमीन नहीं मिलने से सोलर पावर प्लांट की योजना अधर में- सांसद वीडी राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details