झालावाड़.जिले के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट को फिर से सिंक्रोनाइज कर दिया गया है. ऐसे में आमजन को बिजली कटौती से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं थर्मल की पहली यूनिट में पुनः उत्पादन शुरू हो जाने से जिले में कुल 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है.
थर्मल के चीफ इंजीनियर के.एल.मीणा ने बताया कि कालीसिंध थर्मल की प्रथम यूनिट को सिंक्रोनाइज कर दिया गया है. ऐसे में थर्मल प्लांट में लगी दोनों 600-600 मेगावॉट की यूनिट से पूरा उत्पादन मिल रहा है. ऐसे में अब लोगों को पावर कट से निजात मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि थर्मल पावर प्लांट की प्रथम यूनिट के फैन में तकनीकी खरीबी आ गई थी, जिसे सही करने के लिए सूरतगढ, भेल व कोटा से इंजीनियर बुलाए गए. जिन्होंने दिन रात काम कर तकनीकी खामी को दुरस्त कर दिया है.