उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, भागकर कर्मियों ने बचाई जान - Electricians beaten up in Lucknow - ELECTRICIANS BEATEN UP IN LUCKNOW

राजधानी के मलीहाबाद में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. बिजली कर्मचारियों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे नाराज बिजलीकर्मियों ने क्षेत्र की लाइट काट दी.

लखनऊ में बिजलीकर्मियों की पिटाई.
लखनऊ में बिजलीकर्मियों की पिटाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 6:54 PM IST

लखनऊ:राजधानी के मलीहाबाद में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. बिजली कर्मचारियों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे नाराज बिजलीकर्मियों ने क्षेत्र की लाइट काट दी. लोगों ने आरोप लगाया कि उनके घर की महिलाएं सो रही थीं. इसी दौरान कई लोग घर के अंदर पहुंचे और महिलाओं से छेड़खानी करने लगे. इस पर विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक जा पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई. फिलहाल पुलिस ने बिजली कर्मियों की तरफ से 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है.

जेई मलीहाबाद त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बिजलीकर्मियों की टीम गुरुवार सुबह 5 बजे मलीहाबाद के चौधराना इलाके में बिजली चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी. टीम में 4 से 5 कर्मी शामिल थे. टीम के सदस्य घर में कनेक्शन चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति के घर में जांच के दौरान पाया गया कि केबल को काटकर बाईपास से कई बैटरी, ईरिक्शा चार्ज किए जा रहे थे. जेई ने बताया कि जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, परिजनों की ओर से विरोध होने लगा. सभी लोग गालीगलौज और मारपीट करने लगे. विवाद बढ़ता देख किसी तरह सभी लोग वहां से भागे और अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई.

वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते कई लोग घर के अंदर दाखिल हो गए. उस वक्त घर में कई लोग सो रहे थे और उन्होंने घर की बहू से छेड़खानी की. जब बहू ने विरोध किया तो उन लोगों ने चुप रहने को कहा. शोर मचाने पर परिवार के लोग वहां पहुंच गए. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ छेड़खानी करते हुए गले से लॉकेट, अंगूठी चेन छीन ली गई. जब विवाद बढ़ा तो उन लोगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया.

इस बारे में इंस्पेक्टर मलीहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे को आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मियों की तरफ से 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अब किसी भी जिले में बनवा सकेंगे बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, 3 घंटे में होगा जारी; योगी सरकार देने जा रही बड़ी सहूलियत - birth death certificate

ABOUT THE AUTHOR

...view details