लखनऊ:राजधानी के मलीहाबाद में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. बिजली कर्मचारियों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे नाराज बिजलीकर्मियों ने क्षेत्र की लाइट काट दी. लोगों ने आरोप लगाया कि उनके घर की महिलाएं सो रही थीं. इसी दौरान कई लोग घर के अंदर पहुंचे और महिलाओं से छेड़खानी करने लगे. इस पर विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक जा पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई. फिलहाल पुलिस ने बिजली कर्मियों की तरफ से 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है.
जेई मलीहाबाद त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बिजलीकर्मियों की टीम गुरुवार सुबह 5 बजे मलीहाबाद के चौधराना इलाके में बिजली चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी. टीम में 4 से 5 कर्मी शामिल थे. टीम के सदस्य घर में कनेक्शन चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति के घर में जांच के दौरान पाया गया कि केबल को काटकर बाईपास से कई बैटरी, ईरिक्शा चार्ज किए जा रहे थे. जेई ने बताया कि जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, परिजनों की ओर से विरोध होने लगा. सभी लोग गालीगलौज और मारपीट करने लगे. विवाद बढ़ता देख किसी तरह सभी लोग वहां से भागे और अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई.