वाराणसी:भीषण गर्मी और उमस के बीच हो रही बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि बिजली कटौती किसी हाल में नहीं होनी चाहिए. जरूरत के हिसाब से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की भी समीक्षा की. उद्यान अधीक्षक के खिलाफ मिली शिकायत पर उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को पूर्वांचल विधुत वितरण निगम की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की. ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है. इसलिए रोस्टर समाप्त करते हुए पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करानी है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में हो रहे विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली एवं फ्यूचर प्लानिंग के तहत आटोमेटिक आरएमयू के जरिये मन्दिर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने को कहा.
उर्जा मंत्री ने 1912 (कंट्रोल रूम) को मजबूत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होना जरूरी है. उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. सघन क्षेत्रों में जहां वास्तव में विद्युत चोरी हो रही है वहां आवश्यक कार्यवाही कर प्रभावी परिवर्तन सुनिश्चित किया जाए. वहीं नगर विकास में ऊर्जा मंत्री ने अन्य विभागों की समीक्षा के दौरान नगर निगम के उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पांडे को हटाते हुए लखनऊ से अटैच करने का आदेश भी जारी किया है.