लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट खुर्रम नगर फ्लाईओवर के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा. पुल पूरी तरह से तैयार है और दोनों लेन से यातायात भी शुरू हो गया है. इसके बावजूद बिजली का कनेक्शन न मिलने की वजह से खुर्रमनगर पुल पर रात में यातायात का आवागमन नहीं हो रहा. इससे शाम होने के बाद रिंग रोड पर लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि बहुत जल्द ही बिजली कनेक्शन मिल जाएगा. इसके बाद रात में भी फ्लाईओवर पर वहां सरपट दौड़ सकेंगे. खुर्रमनगर फ्लाईओवर की एक लेन की टेस्टिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे से पांच दिन बाद फिर चालू कर दी गई है. इससे कल्याणपुर टेढ़ी पुलिया से सेक्टर-25 मुंशी पुलिया की ओर वाहन चलने लगे. हालांकि, दूसरी लेन की भी टेस्टिंग चल रही है, जिसे सोमवार को खोल दिया गया है.
खुर्रमनगर फ्लाईओवर के लिए बिजली नहीं:इस लेन के खुलने से मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया की ओर भी वाहन चल सकेंगे लेकिन, जिस लेन को शुक्रवार को चालू किया गया उस पर सिर्फ हल्के वाहन ही सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 12 घंटे ही चल सकेंगे. खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर भी रोशनी के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिल सका. सुरक्षा कारणों के चलते रात को वाहनों का संचालन बंद है.