राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में सियोल और दिव्या में बढ़ी सियासी अदावत, सियोल बोले- दिव्या के खिलाफ कराएंगे मामला दर्ज - Electricity connection dispute

जोधपुर के ओसियां में एक किसान के बिजली कनेक्शन को जोड़ने पहुंची डिस्कॉम की टीम और पुलिस से कांग्रेस नेत्री दिव्या मदेरणा भिड़ गई थी. इस मामले में अब पुलिस को हार माननी पड़ी. पुलिस ने कहा है कि वो अब डिस्कॉम की टीम के साथ नहीं जाएंगे. विधायक सियोल ने दिव्या पर मामला दर्ज कराने की बात कही है.

ELECTRICITY CONNECTION DISPUTE
ओसियां में सियोल और दिव्या में बढ़ी सियासी अदावत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 1:59 PM IST

सियोल और दिव्या में बढ़ी सियासी अदावत

जोधपुर. ओसियां विधानसभा क्षेत्र के बलारवा गांव में गुरुवार दोपहर को एक बिजली का कनेक्शन जोड़ने गई डिस्कॉम की टीम और पुलिसकर्मियों से कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा भिड़ गई थी. दिव्या को डिस्कॉम की टीम के साथ पुलिस के आने की आपत्ति थी. आखिरकार पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी बात मनवा ली. जनता के सामने पुलिस अधिकारियों को कहना पड़ा कि वो आगे से बिजली के कनेक्शन जोड़ने या काटने के लिए डिस्कॉम की टीम के साथ नहीं जाएंगे.

पूर्व विधायक ने पुलिस से कहा है कि आपसे कोई सुरक्षा मांगे तो पहले वहां की स्थिति का पता कर लिया जाए. दोपहर से रात तक चले इस घटनाक्रम में दिव्या मदेरणा डिस्कॉम और पुलिस को घुटनों पर लाते हुए खेताराम के कटे कनेक्शन की भी यथास्थिति रखवाने में कामयाब रही. उसका कनेक्शन नहीं जुड़ सका. दिव्या मदेरणा के इस धरने प्रदर्शन से हुई जीत को मौजूदा विधायक भैराराम सियोल के लिए सियासी झटका माना जा रहा है. दिव्या मदेरणा ने साफ किया कि हमारे 5 साल के राज में कभी भी बिजली के मामले में पुलिस साथ नहीं गई थी.

इसे भी पढ़ें : बिजली कनेक्शन के विवाद में कूदीं दिव्या, पुलिस गाड़ी में बैठीं, थाने ले चलने की जिद पर अड़ीं - Divya Maderna Clashed With Police

सियोल बोले- दिव्या की सुरक्षा हटाएंगे, मुकदमा भी होगा : विधायक भैराराम सियोल गुरुवार को मौके पर नहीं थे. रात को उन्होंने मौके पर जमा भाजपा के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉल से संबोधित करते हुए कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई है. दिव्या की सुरक्षा हटाई जाएगी. इस मामले में दिव्या के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा. उनका साथ देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इस पर दिव्या मदेरणा ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि किसानों के घर पुलिस जाएगी तो मैं हर कार्रवाई झेलने के लिए तैयार हूं.

भोपालगढ़ में हमले के बाद मिली सुरक्षा :करीब एक साल पहले कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान भोपालगढ़ में दिव्या मदेरणा के वाहन पर पाली के पूर्व सांसद बुधराम जाखड़ के समर्थकों ने हमला कर दिया था. इसको लेकर दिव्या ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. पुलिस ने इसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details