छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के बैगा परिवारों को दिवाली गिफ्ट, घर में पहुंचेगी बिजली और पंखा

कबीरधाम कलेक्टर बैगा परिवारों के गांव पहुंचे और जनचौपाल लगाई.

Collector Chaupal at Kabirdham
कवर्धा के बैगा गांव में कलेक्टर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

कवर्धा: कबीरधाम कलेक्टर शुक्रवार को पंडरिया विकासखंड के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी बाहुल गांव पहुंचे. ग्राम कांदावानी के पाराटोला आश्रित गांव पटपर पहुंच कर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जन चौपाल लगाई. खास बात ये रही कि गांव वालों के साथ कलेक्टर भी जमीन पर बैठे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

कवर्धा के बैगा गांव में कलेक्टर की जनचौपाल: पाराटोला के बैगा जनजाति सहित सभी किसानों, महिलाओं के साथ जमीन में बैठकर सीधा संवाद में कलेक्टर को गांव वालों ने कई समस्याएं बताई. कलेक्टर ने गांव वालों से वहां मिल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की सुविधा न होने से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें दिवाली से पहले ही गांव में बिजली पहुंचाने का आश्वासन दिया.

कबीरधाम कलेक्टर की चौपाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

बैगा गांव में सोलर से बिजली और पंखा:कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में अति विशेष पिछड़ी जनजाति की संख्या लगभग 50 हजार है. बैगा बाहुल्य इलाकों में शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं मिल रहा है इसका निरीक्षण किया गया. बैगा बाहुल्य पटपर गांव में दिवाली से पहले सोलर के माध्यम से लाइट और पंखा लगाने का निर्देश दिया गया है.

आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने खाया खाना: कलेक्टर ने आदिवासी ग्रामीणों से समस्याएं सुनने के बाद गांव वालों के साथ मिलकर जमीन पर बैठकर आदिवासी भोजन का आनंद लिया. कलेक्टर ने गांव वालों को बताया कि सोलर से चलने वाली लाइट और फैन को घर घर में लगाया जाएगा. इसके खराब होने के बाद भी उन्हें खरीद कर लगाने की जरूरत नहीं है. प्रशासन को सूचना देने पर वे तुरंत आकर घरों से बिजली और पंखे बदले जाएंगे.

चेचानमेटा केस: बेमेतरा कलेक्टर की शांति बनाए रखने की अपील, आदिवासी और साहू समाज की बैठक
फिर एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर, कहा- किसानों को दिक्कत हुई तो अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पीएम आवास स्वीकृत तो हुआ लेकिन घर नहीं बना, 80 साल की बुजुर्ग मां को गोद में लेकर भटक रहा बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details