उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर बिजली के तारों पर चला बिजलीकर्मी, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में शुरू हो सकी बिजली की सप्लाई - Shahjahanpur News - SHAHJAHANPUR NEWS

यूपी के शाहजहांपुर जिले में बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी (Shahjahanpur News) का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में संविदाकर्मी बाढ़ ग्रस्त इलाके में बिजली के केबल पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

बिजली के तारों पर चला बिजलीकर्मी
बिजली के तारों पर चला बिजलीकर्मी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 4:45 PM IST

बिजली के तारों पर चला बिजलीकर्मी (फोटो क्रेडिट : ETV BHARAT)

शाहजहांपुर : जिले में बिजली के तारों पर चढ़े संविदाकर्मी का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है यह वीडियो गुरुवार का है, जब बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में ठप पड़ी बिजली की सप्लाई को सही करने के लिए संविदा कर्मी खंभे से तारों पर चढ़ गया. फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी संविदाकर्मी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि 15 अगस्त को संविदा कर्मी का सम्मान किया जाएगा.

दरअसल, शाहजहांपुर में खन्नौत नदी में बाढ़ आ जाने से लोदीपुर का इलाका पानी से डूब गया था. इसके बाद वहां की सप्लाई ठप हो गई थी. बीते गुरुवार को लोदीपुर मोहल्ले में पानी घरों में कम हो गया उसके बाद संविदाकर्मी बिजली के तारों पर चढ़कर पहुंचा और बिजली की सप्लाई शुरू की. लोगों में चर्चा है कि संविदाकर्मी ने भीषण बाढ़ में अपने जान को जोखिम में डालकर तारों पर झूलते हुए सैकड़ों लोगों को बिजली की सप्लाई पहुंचाई. उसके सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है.

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा का कहना है कि यह वीडियो लोदीपुल क्षेत्र का है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसमें बिजली की सप्लाई को चालू करना था, लेकिन उसमें दिक्कत आ रही थी. एक ट्रांसफार्मर ऐसी जगह पर था जो बाढ़ में डूबा हुआ था. वहां तक पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं था, तभी राजेंद्र नाम का लड़का जो कि संविदा कर्मी है. जिसने बिजली के केबल पर चढ़कर फ्यूज और तार खोल दिए, जिससे ट्रांसफार्मर आइसोलेट हो गया. इसके बाद पूरे क्षेत्र को सप्लाई आपूर्ति की गई. राजेंद्र का यह कार्य सराहनीय है उसको 15 अगस्त पर उसका सम्मान भी किया जाएगा.


उन्होंने बताया कि इसी तरह से आवास विकास के बिजली घर के अवर अभियंता आदर्श कुमार ने खुद ट्रैक्टर लेकर बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, वह भी प्रशंसा के पात्र हैं. फिलहाल संविदाकर्मी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा अधिकारी अब खुद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में मुसीबत की बाढ़; NH 24 पर करीब 5 फीट तक पहुंचा पानी, सड़कों पर तैर रही स्टीमर - Shahjahanpur News

यह भी पढ़ें : यूपी में बाढ़-बारिश से हाहाकार; गोंडा-बरेली-शाहजहांपुर में नदियां उफनाईं, 24 घंटे में 58% अधिक बरसात, बुधवार को सीएम लेंगे जायजा - Heavy Rain in UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details