मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में एक बिजली मिस्त्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के रहने वाले पप्पू मिस्त्री के रूप में हुई है.
हत्या से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम : हत्या का यह मामला लखौरा थाना क्षेत्र के गणेश टोला का है. घटना से आक्रोशित लोगों ने लखौरा में कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इससे आवाजाही ठप हो गई. सदर डीएसपी वन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.
'घर से बुलाकर ले गया और फिर' :मृतक के भाई मयंकेश्वर पड़ित उर्फ बुलेट पडित ने बताया कि, सुबह छह बजे वह घर पर था. उसी समय उसके कुछ साथी आए थे. जिसके साथ वह गया था. लगभग नौ बजे जानकारी मिली कि मेरे भाई को चाकू मारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा, तो मेरा भाई खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. उसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
''गांव में हमलोगों के बहुत से दुश्मन हैं. हमने देखा नहीं है कि किसने मेरे भाई का हत्या की है. पुलिस इसका पता लगाएगी.''- मयंकेश्वर, मृतक का भाई