बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली के पोल पर चढ़े मिस्त्री की करंट लगने से मौत, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम - Electrician dies in Chapra

Death Due To Electrocution In Chapra: छपरा में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. मिस्त्री बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था, लेकिन इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई. घटना परसा विशुनपुर मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चेतन परसा के समीप की है.

छपरा में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत
छपरा में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 5:32 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में सोमवार एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. बिजली बनाने के लिए खंभे पर चढ़ा बिजली मिस्त्री करंट लगने से नीचे गिर पड़ा और दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना दिए जाने के बाद बिजली विभाग के कोई अधिकारी नही पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोश हो गये और शव को परसा चौक पर रखकर यातायात जाम कर दिया.

छपरा में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत:घटना परसा विशुनपुर मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चेतन परसा के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना दिए जाने के बाद बिजली विभाग के कोई अधिकारी नही पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.

पुलिस ने हटवाया जाम: स्थानीय थाना प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा "लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया." मृतक की पहचान नगर पंचायत परसा बाजार के खोजौली वस्ती निवासी स्व रामएकबाल सिंह का 45 वर्षीय पुत्र जयलाल सिंह के रूप में की गई.

पोल से नीचे गिरकर मौत: स्थानीय लोगों के अनुसार जयलाल मिस्त्री परसौना फीडर में लाइन जोड़ने को लेकर शट डाउन लिया था, लेकिन बिना सूचना के कैसे उस फेज में लाइन दौड़ा और काम कर रहे मिस्त्री जयलाल को पोल से झटका लगा और वे नीचे गिर गए. घटना के के बाद स्थानीय आस पास के लोग दौड़े और उसे आनन फानन में सीएचसी परसा लाए।जहा चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें

Saran News : करंट लगने से एक महिला की मौत, खेत में गिरा था 11 हजार वोल्ट का तार

बिहार में करंट से 3 लोगों की मौत, जमुई में बांस में उतर आया विद्युत प्रवाह, सब्जी विक्रेता की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details