शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही से एकबिजली मिस्त्री की मौत बिजली के खंभे पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई है. यह हादसा कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव की है. बताया जा रहा है कि मजदूर की जान बिजली के खंभे पर तार जोड़ने के क्रम में करंट आ जाने से तड़प तड़प कर मौत हो गई. मौके पर उसके साथी बेबस होकर देखते रह गए और कुछ ना कर सके. बाद में किसी तरह से लाश को बिजली के खंभे पर से उतारा गया .
शेखपुरा में बिजली मिस्त्री की मौत:मृतक बिजली मजदूर की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के करकी गांव का 30 साल का प्रह्लाद पासवान के रूप में की गई है. कोरमा थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बड़ी मुश्किल से मृतक की लाश को बिजली खम्भा से नीचे लाया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. परिजनों के मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है.
गगौर से लक्ष्मीपुर में तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा: बिजली बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार घाटकुसुम्भा के सुदूर गगौर गांव से लेकर लक्ष्मीपुर गांव तक नया बिजली पोल गाड़कर 11 हजार वोल्ट का बिजली खम्भे पर तार लगाया जा रहा था. मृतक मजदूर खम्भे पर चढ़कर तार लगाने का काम कर रहा था. तभी अचानक से तार में 11 हजार बोल्ट का करंट प्रवाहित कर दिया गया. करंट से मजदूर का शरीर बिजली खम्भे पर ही जलने लगा.
जांच के लिए टीम का गठन: बिजली बोर्ड के एक्जक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि"इस घटना की जांच के लिए बिजली एसडीओ की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा. उसपर कानूनी करवाई होगी."वहीं मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.