कैमूर:बिहार के कैमूर में बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहरिया गांव की है. ट्रांसफार्मर पर मेंटेनेंस का काम करने के दौरान 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट आ गया. इस कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगरिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार चौरसिया (25) के रूप में हुई है.
मुआवजा देने की मांग: घटना के बाद युवक का शव ट्रांसफर्मर पर ही अटका रहा. सूचना पर पहुंचे लोगों ने शव को उतारकर नीचे लाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है.
लापरवाही से मौत: चैनपुर जिला परिषद अखिलेश कुमार चौरसिया के बयान से स्पष्ट है कि मिस्त्री की मौत लापरवाही में हुई है. बताया कि दुर्गावती के कुसहरिया में पावर ब्रिगेड में काम करने वाले बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली विभाग द्वारा लाइन सप्लाई कर दिया गया. इस वजह से मौके पर ही मौत हो गयी