भरतपुर.खाटूश्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रही यात्रियों से भरी बस पर शनिवार शाम 11 हजार केवी विद्युत तार गिर पड़ा. नदबई क्षेत्र के गांव भटावली के पास हुई घटना में विद्युत तार के करंट से धमाके के साथ बस के सारे शीशे टूट गए, बस के टायर बर्स्ट हो गए. बस में बैठे यात्री करंट की चपेट आ गए, जिसमें 5 यात्री झुलसकर घायल हो गए. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया.
एक यात्री नरेंद्र ने बताया कि गांव पपरेरा निवासी करीब 80 श्रद्धालु बस से खाटूश्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रहे थे. शनिवार शाम को बस जैसे ही नदबई कस्बा से आगे भटावली गांव के पास पहुंची. वैसे ही बस पर 11 हजार केवी का तार आकर गिरा. विद्युत तार जैसे ही बस पर गिरा, तेज धमाके के साथ बस के सभी शीशे टूट गए. बस में करंट दौड़ गया.
पढ़ें:उदयपुर में बेकरी में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत, दो लोग झुलसे