चूरू : मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही मौके से नशे की खेप जब्त की. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया. थाना अधिकारी रतनलाल ने बताया कि नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई. ट्रक से पंजाब निर्मित 490 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
उन्होंने बताया कि शराब को गुटखों की आड़ में छुपा कर तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी. बरामद शराब का बाजार मूल्य 43 लाख 10 हजार रुपए बताई गई. साथ ही मौके से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की शिनाख्त पंजाब निवासी दिलीप कुमार राजपूत और बाड़मेर निवासी जसराज जाट के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस दोनों से फिलहाल पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें - कंटेनर से पकड़ी करीब 12 लाख की अवैध शराब, चालक गिरफ्तार
थाना अधिकारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मामल दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि बरामद अवैध शराब की खेप किसके इशारे पर ले जाई जा रही थी और आगे इसे किसको सप्लाई देना था.