दुर्ग भिलाई को बड़ी सौगात, जल्द शहर में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें - electric city bus - ELECTRIC CITY BUS
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक सिटी बस दौड़ती दिखाई देंगी. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भिलाई में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी है. जिसके बाद दुर्ग में इलेक्ट्रिक सिटी बस के संचालन का रास्ता साफ हो गया है.
दुर्ग भिलाई में चलेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें (ETV Bharat)
6 से 8 महीने का में शुरु होंगी ई सिटी बसें (ETV Bharat)
दुर्ग :केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भिलाई में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए 7 करोड़ के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी है. इस फैसले के बाद बहुत जल्द भिलाईवासियों को 50 सिटी बस की सौगात मिलने जा रही है. विधायक रिकेश ने इस प्रोजेक्ट को माताओं और बहनों को समर्पित किया है.
दुर्ग में फिर शुरु होगी सिटी बसें : वैशाली नगर विधायक रिकेश ने इस प्रोजेक्ट को माताओं और बहनों को समर्पित करते हुए कहा, "वैशाली नगर विधानसभा और दुर्ग जिले में सिटी बस की फिर से शुरुआत हो, इसके लिए मैंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था और खुशी का विषय यह है कि पचास इलेक्ट्रिक बसें हमारे भिलाई को मिल रही हैं. वैशाली नगर विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में भी इसका रूट तय होगा. तीज पर यह स्वीकृति आने से एक तरह से तिजहारिन माताओं बहनों के लिए यह खुशी की खबर मैं उन्हें गिफ्ट के रूप में दे रहा हूं."
"अगले वर्ष तीज त्यौहारों की तैयारी को लेकर होने वाली मार्केटिंग और अत्यंत कम दर पर मायके आने जाने के लिए ये सिटी बसें माताओं बहनों के लिए आवागमन का बेहतर माध्यम साबित होंगी." - रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर
6 से 8 महीने का में शुरु होंगी ई सिटी बसें :विधायक रिकेश सेन ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है. विधायक रिकेश सेन ने बताया, "7 करोड़ रुपये के लगभग का यह प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है. सभी 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया भी न्यूनतम होगा, क्योंकि इनका संचालन पेट्रोल डीजल से नहीं बल्कि बिजली से होना है."
"बस को चार्ज करने के लिए डी मार्ट के समीप एक चार्जिंग डिपो भी बनेगा. इस प्रोजेक्ट का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा और पूरे सेटअप को तैयार करने में लगभग 6 से 8 महीने का समय लगेगा." - रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर
सिटी बस बंद करने वालों पर कार्रवाई के संकेत : सुपेला बस स्टैंड पर खड़ी कबाड़ सिटी बसों को लेकर विधायक रिकेश सेन ने कहा, करोड़ों रूपयों की लागत से शुरू की गईं सिटी बसों को कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में किस तरीके से बर्बाद और कंडम किया है, यह दुर्ग भिलाई के लोग भलि भांति जानते हैं. जल्द ही जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. सिटी बस संचालन रोके जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है."
पर्यावरण प्रदूषण पर लगेगा ब्रेक : इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन से जहां भिलाई वासियों को मार्केट, अस्पताल, निगम, जिला प्रशासन कार्यालय सहित समीपस्थ स्थानों तक किया जाएगा. सुविधाजनक सफर और कम किराया होने से शहर के प्रदूषण को कम करने में यह अहम योगदान देगा. प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन करने वाली ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही इलेक्ट्रिक बसों से पर्यावरणीय लाभ भी होगा.
अमूमन डीजल बसों का धुआं स्वास्थ्य के लिए खतरा है. इलेक्ट्रिक बसों में शून्य टेलपाइप उत्सर्जन होता है. हम सभी जानते हैं कि भिलाई को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने के लिए परिवहन प्रणालियां स्वच्छ हवा, डीकार्बोनाइजेशन और जलवायु परिवर्तन बेहद अहम कड़ी हैं. यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें इन तीनों के नजरिए से काफी उपयोगी साबित होंगी.