जगदलपुर: राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज बस्तर पहुंचे. निर्वाचन आयुक्त ने नक्सल प्रभावित सुकमा और बस्तर का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. बस्तर के स्ट्रांग रुम को भी देखा. मतदान केंद्रों और काउंटिंग सिस्टम को भी चेक किया. चुनाव कार्य कर रहे अफसरों और कर्मचारियों से भी बात की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग के लिए चुनौती होती है.
संगीनों के साए में होगा बस्तर में चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी - ELECTIONS IN BASTAR
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मंगलवार को जगदलपुर के स्ट्रांग रुम का दौरा किया.
![संगीनों के साए में होगा बस्तर में चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी Elections in Bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/1200-675-23474642-thumbnail-16x9-cunav.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 4, 2025, 9:13 PM IST
राज्य चुनाव आयुक्त का बस्तर दौरा: निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर में चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्र से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है. साथ ही इस बार भी अंदरुनी इलाकों के मतदान केंद्रों तक मतदान दल और फोर्स को पहुचाने के लिए इस चुनाव में भी हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कार्य से जुड़े कई दिशा निर्देश भी अफसरों को दिए.
मतदान केंद्रों को किया गया शिफ्ट: आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि कई मतदान केंद्रो को शिफ्ट भी किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए खास बंदोबस्त किया जा रहा है. आयोग की तरफ से इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए पूरा प्रयास जारी है.