जयपुर.लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदान और मतगणना सहित अन्य कार्य में नियुक्त कार्मिकों के मानदेय बढ़ाया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन बूथ पर नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को अब पहले दो दिन के लिए 1 हजार रुपए और दो दिन से ज्यादा ड्यूटी पर 500 रुपए प्रतिदिन (अधिकतम 3 हजार रुपए) पारिश्रमिक दिया जाएगा. पहले माइक्रो ऑब्जर्वर को पारिश्रमिक के रुप में एकमुश्त 1 हजार रुपए दिए जाते थे. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के कारण कई माइक्रो ऑब्जर्वर की चुनाव ड्यूटी दो दिन से ज्यादा होती है अब इस बढ़ोतरी से उन्हें लाभ मिलेगा.
चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को तोहफा, निर्वाचन विभाग ने मानदेय में की बढ़ोतरी - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को निर्वाचन विभाग ने मानदेय वृद्धि का तोहफा दिया है. महंगाई दरों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए माइक्रो ऑब्जर्वर से लेकर सहायक कर्मचारी, मतदान दल, जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट के साथ होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम रक्षक दल, एनसीसी सीनियर कैडेट, भूतपूर्व सैनिक सभी के विभिन्न मदों में मानदेय में वृद्धि की है.
Published : Apr 9, 2024, 8:03 AM IST
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान और मतगणना दल के साथ नियुक्त सहायक कर्मचारी का दैनिक भत्ता 250 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए किया गया है. इसी तरह मतदान दल, जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट, नियुक्त कार्मिक, होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, एनसीसी सीनियर कैडेट, भूतपूर्व सैनिक और ग्राम रक्षक दल का मानदेय 350 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया गया है. साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के कार्य में नियुक्त कार्मिकों का मानदेय भी 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया गया है. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों के मानदेय और पारिश्रमिक में वृद्धि की गई थी. महंगाई दरों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग की ओर से इन कार्मिकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है.