जोधपुर : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का अपमान करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर रविवार को जाट समाज की महापंचायत का आयोजन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाने में जाट समाज विकास संस्थान ने जबरन महापंचायत बुलाने और वसूली करने का आरोप लगाते हुए संपत पूनिया, अशोक गोदारा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी देवीचंद ढाका के अनुसार जाट समाज विकास संस्थान अरना झरना मोकलावास के सदस्य भंवरलाल सांई (जाट) ने बताया कि संपत पूनिया, अशोक गोदारा लोहावट और उसके साथियों ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से बार-बार जाट महापंचायत करने की अपील की थी. आरोप है कि महापंचायत के नाम पर पैसे भी मांगे गए. बिना अनुमति के संस्थान में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया. इसकी वजह से समाज में आपसी झगड़े भी होने की आशंका है.
पढ़ें. कनिका बेनीवाल चुनाव हारीं तो कार्यकर्ता ने करवाया मुंडन, ज्योति मिर्धा ने खाली की 'पानी की बोतल'
फोन रिकॉर्डिंग से शुरू हुआ विवाद : खींवसर उपचुनाव के परिणाम के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें हनुमान बेनीवाल की पत्नी की हार पर कुछ अपशब्द कहे जा रहे हैं. संपत पूनिया ने यह ऑडियो जनादेशर सरपंच भंवरलाल सांई का होने दावा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. साथ में 1 दिसंबर महापंचायत का आह्वान किया था. इसके तहत अरना झरना स्थित समाज के संस्थान में रविवार सुबह लोग एकत्र भी हुए, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें हटा दिया. वो रात को पूनिया की प्याऊ में जमा हुए.