रांचीः झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग की सख्त चेतावनी के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्थित प्लांट के प्रबंधन ने अपने कर्मियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश देने की घोषणा कर दी है. बता दें कि प्लांट प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को वोटिंग के दिन पेड लीव देने से मना कर कर दिया था.
बोकारो जिला गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार 25 मई को मतदान होना है. लेकिन, बोकारो स्थित सेल के प्लांट प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश देने से मना कर दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने संज्ञान लेते हुए बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक को नोटिस जारी किया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने प्रबंधन को लोक प्रतिनिधित्व की धारा 135बी के तहत कर्मियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश देने का निर्देश दिया. इसके बाद बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने अपने पुराने आदेश को रद्द करते हुए नया आदेश जारी कर दिया है. अब सभी कर्मियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्राप्त होगा.
बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से जारी नए आदेश में कहा गया है कि जो कर्मी शिफ्ट में मतदान करने जाएंगे, उन्हें दो महीने के भीतर एक दिन का अवकाश भी मिलेगा. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक बीके तिवारी ने कर्मियों के नाम अपील भी जारी की है, जिसमें उनसे मतदान करने की अपील की गई है.