रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए शुक्रवार 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 43 विधानसभा सीटों के लिए पर्चा भरा जाएगा. चुनाव आयोग ने नामांकन स्थल पर सारी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार नॉमिनेशन की प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पूरी की जा सकती है. ऑनलाइन नॉमिनेशन, सुविधा ऐप के जरिए भरे जाएंगे जिसके लिए प्रत्येक आरओ कार्यालय में व्यवस्था की गई है.
जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV Bharat) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ अधिकतम चार समर्थकों का प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इन सबके बीच चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 33 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त इन पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव खर्च की निगरानी की जाएगी.
पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया (ETV Bharat) पहले दौर की तैयारी
पहले चरण के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल किया जाएगा.
पहले चरण में दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 28 अक्टूबर को होगी.
पहले चरण के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है.
सुबह 11.30 बजे से दिन के 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे.
43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन
पहला चरण के मतदान के लिए इन 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भरा जाएगा. कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट शामिल है.
झारखंड की 43 सीटों पर नामांकन (ETV Bharat) नामांकन स्थल के 200 मीटर परिधि में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
प्रत्येक जिला में नामांकन स्थल के 200 मीटर की परिधि में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. रांची जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र का नामांकन शुरू होगा. जिला प्रशासन ने रांची, हटिया और मांडर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले नामांकन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. नामांकन के दौरान समर्थकों की लगने वाली भारी भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. साथ ही चुनावी सभा बगैर अनुमति का नहीं हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनावी डुगडुगी का शोरः जानिए, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा
इसे भी पढ़ें- सीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, चुनाव आयोग के नए नियमों से अवगत कराया
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, इन नेताओं का टिक्ट फिक्स