रांची: विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग की टीम आगामी 23 और 24 सितंबर को झारखंड दौरे पर आ रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित कुल 12 पदाधिकारियों की टीम रांची में दो दिनों तक बैठक करेगी. इस दौरान राज्यभर के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिलेवार समीक्षा होगी.
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस दौरान पांच बैठक की जाएगी जिसमें राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारी पर समीक्षा के बाद जो भी आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे उसका पालन किया जायेगा.
जल्द बजेगी विधानसभा चुनाव की डुगडुगी
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही चुनावी डुगडुगी बजने वाली है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम के दौरे के बाद इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आ रही भारत निर्वाचन आयोग की टीम में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आयोग की टीम रविवार शाम से ही रांची पहुंचने लगेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दो अन्य चुनाव आयुक्त सोमवार सुबह रांची आयेंगे. बैठक में विधि व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारी, ईवीएम एवं मानव संसाधन की उपलब्धता के अलावे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा होगी.