अंबाला :हरियाणा के अंबाला में परिवहन मंत्री असीम गोयल के फोटो वाले बैग में उपहार बांटने के मामले में अब चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आचार संहिता उल्लंघन के इस मामले में आयोग ने एक्शन लेते हुए राज्यमंत्री असीम गोयल को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है.
असीम गोयल को कारण बताओ नोटिस :अंबाला शहर के गांवों में अपनी फोटो लगे बैग में उपहार बांटने के मामले में राज्यमंत्री असीम गोयल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. आचार संहिता उल्लंघन के इस मामले की तस्वीरें सामने आने के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अंबाला में चुनाव आयोग को एक्शन लेने के आदेश दिए. इसके बाद चुनाव आयोग ने राज्यमंत्री असीम गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया और पूरे मामले पर उनसे जवाब मांगा है.
आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप :असीम गोयल पर आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी उन्होंने रक्षाबंधन पर राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को गिफ्ट दिया है. जो बैग महिलाओं को दिए गए, उनमें असीम गोयल की फोटो लगी हुई थी. बैग में मिठाई के साथ घड़ी, कपड़े जैसे सामान रखे गए थे. आयोग ने असीम गोयल को भेजे गए नोटिस में लिखा कि बैग के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये पूरा मामला आचार संहिता के उल्लंघन का है, ऐसे में कारण बताओ नोटिस भेजकर उनसे मामले में जवाब मांगा गया है. आपको बता दें कि हरियाणा में चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो चुकी है और कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी को प्रलोभन नहीं दे सकती या कोई गिफ्ट नही बांट सकती.