उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोलिंग बूथ पर केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेकर की VIRAL, मतदान अधिकारी निलंबित - election commission action in up - ELECTION COMMISSION ACTION IN UP

हमीरपुर में पोलिंग बूथ पर केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेकर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में चुनाव आयोग ने मतदान अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

ककक
ककक (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:02 AM IST

Updated : May 22, 2024, 9:09 AM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में मंगलवार को लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ सेल्फी लेने के मामले में मतदान अधिकारी प्रथम सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई बीएसए ने की है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्यालय के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर गईं थी. वहां प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर ड्यूटी में तैनात आशीष कुमार आर्या सहायक अध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी विकास खंड मुस्करा ने बूथ के अंदर उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद भी मौजूद रहे. इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए आलोक सिंह ने कर्मी को निलंबित किया है. बीएसए ने बताया कि मतदान दौरान मतदाताओं की फोटो खींचना या सेल्फी लेना गलत है. उन्होंने बताया कि शिक्षक आशीष कुमार आर्या को निलंबित किया गया है. उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र मुस्करा में संबद्ध कर प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय को सौंपी गई.

बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने उमरी विद्यालय के सहायक अध्यापक आशीष कुमार पार्टी संख्या 450 में आशीष कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी. इन्होंने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के मतदेय स्थल 112 में मतदान कराया. आशीष कुमार आर्या मतदान के दौरान मतदाताओं की फोटो खींचते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ सेल्फी ली थी. इसी के चलते उन्हें निलंबित किया गया है.

Last Updated : May 22, 2024, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details