नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. दिल्ली के चुनावी मैदान में इस बार कुल 162 उम्मीदवार हैं. इस बार 13637 मतदान केंद्रों पर 1.52 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
हर पोलिंग बूथ पर होगी दो ईवीएमःचुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, एक ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिन्ह होंगे. इससे अधिक प्रत्याशी होने पर दूसरी ईवीएम रखी जाएगी. दिल्ली में हर लोकसभा सीट पर 17 से अधिक उम्मीदवार हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे कम 17 उम्मीदवार और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हर पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम रहेगी. करीब 20 प्रतिशत ईवीएम रिर्जव में रखी जाएंगी, जिससे कहीं कोई खराबी या ईवीएम में समस्या आती है तो तत्काल बदला जा सके.
थम गया चुनाव प्रचारःबृहस्पतिवार शाम पांच बजे दिल्ली में चुनाव प्रचार थम गया. दिल्ली में भाजपा सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. चार सीट पर आम आदमी पार्टी और तीन सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अन्य कई पार्टियों के व निर्दलीय समेत कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें, शुक्रवार को उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर सकेंगे.