नई दिल्ली:गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं, दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी हर मुमकिन कोशिश मतदाताओं को साधने में लगे हैं. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट माने जाने वाली गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा और बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के बीच चुनावी मुकाबला है.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव लड़ रहे 14 उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार एक ही परिवार के हैं. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नंदकिशोर पुंडीर, उनकी पत्नी कविता और भतीजा अभिषेक पुंडीर भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. नंदकिशोर पुंडीर के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्नी कविता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद भतीजा अभिषेक पुंडीर ने भी निर्दलीय पर्चा भरा. एक ही परिवार के अब तीन सदस्य आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं.