राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूरी पर ले गए बुजुर्ग श्रमिक का कराया धर्म परिवर्तन, मामला दर्ज

Religious Conversion in Jodhpur, फलोदी में एक बुजुर्ग श्रमिक के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. घटना के बाद बुजुर्ग के बेटे ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Religious Conversion in Jodhpur
Religious Conversion in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 4:21 PM IST

जोधपुर. निकटवर्ती फलोदी जिले में एक बुजुर्ग श्रमिक के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद बुजुर्ग के बेटे ने थाने में मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया गया कि उसके पिता को मजदूरी के लिए ले गए थे, लेकिन वहां उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए फलोदी एसपी हुनमान प्रसाद के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एएसआई पदमाराम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस :एएसआई पदमाराम ने बताया कि यह मामला 22 जनवरी का है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी बुजुर्ग को मजदूरी कराने का कहकर अपने साथ गाड़ी पर बैठाकर ले गया था, जहां उनका धर्म परिवर्तन कराया गया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पीड़ित पक्ष के परिजनों की समाज में काफी बदनामी हुई. इतना ही नहीं आरोपी ने धर्म परिवर्तन के बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया. वहीं, शिकायतकर्ता ने पुलिस को तस्वीरें भी उपलब्ध कराई हैं.

इसे भी पढ़ें -धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें -नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा था असम- त्रिपुरा का गैंग, कहते थे ईसाई बन जाओ सनातन में क्या रखा है, 10 गिरफ्तार

इधर, फलोदी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस वाकया के बाद उनके परिजनों की समाज में काफी बदनामी हुई है. इससे वो और उनका परिवार काफी आहत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details