ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में मानवता शर्मसार, बस स्टैंड से बरामद हुआ मानव भ्रूण

सवाई माधोपुर स्थित बस स्टैंड से बरामद हुआ मानव भ्रूण. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

Foetus Recovered
बस स्टैंड से बरामद हुआ मानव भ्रूण (ETV BHARAT Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 3:12 PM IST

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर से सोमवार को एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित खंडार बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान सामने से मानव भ्रूण बरामद हुआ. भ्रूण एक पॉलीथिन में रखा था. वहीं, इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली थाने की शहर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस : शहर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि खंडार बस स्टैंड के पास से मानव भ्रूण मिला है. इसे कोई अज्ञात व्यक्ति यहां पॉलीथिन में डालकर रख गया. फिलहाल भ्रूण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें - अलवर में ममता शर्मसार : कूड़े के ढेर से भ्रूण को घसीटते दिखा श्वान

साथ ही इसको लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अज्ञात भ्रूण के बारे में जानकारी मिल सके. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस स्टैंड के आसपास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि उस अज्ञात शख्स की शिनाख्त हो सके, जिसने यहां भ्रूण को रखा था.

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर से सोमवार को एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित खंडार बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान सामने से मानव भ्रूण बरामद हुआ. भ्रूण एक पॉलीथिन में रखा था. वहीं, इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली थाने की शहर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस : शहर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि खंडार बस स्टैंड के पास से मानव भ्रूण मिला है. इसे कोई अज्ञात व्यक्ति यहां पॉलीथिन में डालकर रख गया. फिलहाल भ्रूण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें - अलवर में ममता शर्मसार : कूड़े के ढेर से भ्रूण को घसीटते दिखा श्वान

साथ ही इसको लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अज्ञात भ्रूण के बारे में जानकारी मिल सके. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस स्टैंड के आसपास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि उस अज्ञात शख्स की शिनाख्त हो सके, जिसने यहां भ्रूण को रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.