धौलपुर: सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने रविवार शाम को खनन क्षेत्र के बिश्नोदा पहाड़ के पास खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 7 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली और क्रेन मशीन को जब्त की है. अचानक की गई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा ने सोमवार को मीडिया से बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना इलाके में बिश्नोदा गांव के पहाड़ के पास खनन माफिया अवैध तरीके से पत्थर का खनन कर रहे हैं. इसके बाद यहां से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं डीएसटी टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों पत्थर के स्लैब जब्त, दो वनकर्मी सस्पेंड
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी खनन माफिया 19 वर्षीय सौरभ पुत्र शेरखान निवासी नगला भदौरिया, 32 वर्षीय लोहरे पुत्र नारायण सिंह निवासी चेन पुरा, 42 वर्षीय ओमवीर पुत्र देशराज निवासी चैनपुरा, 41 वर्षीय रामनिवास पुत्र हरविलास निवास चेन पुरा, 28 वर्षीय रामगोपाल पुत्र लक्ष्मण निवासी भूतपुरा, 24 वर्षीय हरिचन्द पुत्र राजेन्द्र निवासी हिनोता का पुरा और 22 वर्षीय हरिओम पुत्र महेश निवासी पुरानी छावनी को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत एक क्रेन मशीन जब्त की गई है. खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर खनन एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.