लखनऊ में बुजुर्ग महिला की हत्या. (Video Credit; ETV Bharat) लखनऊ:राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एफ, एलडीए कॉलोनी में अकेली रहने वालीं 77 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांध दिए थे. गले में एक गमछा था, जिससे आशंका है कि गला दबाकर उनकी हत्या की गई. हत्या का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घर का सामान जस का तस मिला है. मौके पर फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों को पकड़ने के लिए मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस की निगाह में दो संदिग्ध हैं.
अशोक काका रेलवे कर्मचारी थे. उनकी मृत्यु के बाद पत्नी सरला काका (77) कॉलोनी में अकेले रहती थीं. सरला काका की एक बेटी व एक बेटा है. बेटी रश्मि अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में तथा बेटा अमित काका गोरखपुर में रहता है. अमित गोरखपुर में सीमेंट कंपनी में कार्य करता है.
रिश्तेदार साछी काका ने बताया कि उनकी सास के पास सरला ताई की बेटी ने फोन किया था. बताया था कि सरला का फोन करीब 2 घंटे से नहीं मिल रहा है . साथ ही जाकर देखने के लिए कहा था. वे अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी, इसलिए स्कूल से आकर जब सरला के घर के अंदर दाखिल हुईं तो देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ है और जिस कमरे में सरला रहती थीं, वहां का दरवाजा बंद था. बताया कि जैसे ही दरवाजा खोला सरला जमीन पर पड़ी हुईं दिखीं. उनके हाथ पैर बंधे हुए थे और गले में गमछा फंसा हुआ था. देखकर लग रहा था कि गमछे से गला कसकर उनकी हत्या की गई है.
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला की सेक्टर एफ कॉलोनी में हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डाग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक की टीम ने भी जांच की. मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में रोडवेज के बर्खास्त संविदा कर्मियों ने घेरा मुख्यालय, बोले- गलत आरोप लगाकर छीन ली गई नौकरी - UPSRTC Contract Employees