फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां 56 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बस में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में महिला थाना सेंट्रल की टीम ने दुष्कर्म मामले में बस चालक और परिचालक पर केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया. पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है.
दोनों आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक, 56 साल की महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चालक रोशन लाल और आरोपी परिचालक नन्हे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी रोशन लाल की उम्र 35 साल है, आरोपी जयपुर, राजस्थान का रहने वाला है. जबकि आरोपी कंडक्टर 45 साल का है और बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.
खाली बस में दुष्कर्म की वारदात: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद की पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 फरवरी को शाम 6 बजे काम से घर लौट रही थी. तभी बाईपास रोड पर रास्ते में जाते समय एक सफेद रंग की बस रुकी. जिसने महिला से पूछा कि आपको कहां जाना है. जिसके बाद पीड़ित महिला को आरोपियों ने कहा कि वे भी उसी रूट पर जा रहे हैं. हम आपको आपके घर पर छोड़ देंगे. महिला बस में बैठ गई और पूरी बस खाली थी. महिला ने पूछा तो कंडक्टर ने कहा कि बस में सवारी आगे से बैठेगी.