हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, आपस में भिड़े दो पक्ष, बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोप

Murdered in Panipat: पानीपत में बच्चों का झगड़ा सुलझा रहे परिजन आपस में भिड़ गए. मामले में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Murdered in Panipat
Murdered in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 11:01 PM IST

बच्चों के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में पीर बाबा कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि कॉलोनी में छोटे बच्चों के बीच विवाद शुरू हुआ था. जिसके चलते परिवार के बड़ों में खूनी विवाद हो गया. यह मामला 1 अप्रैल का बताया जा रहा है. बुजुर्ग महिला का इलाज एक अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान आज यानी 18 अप्रैल को महिला ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, पानीपत की पीर बाबा कॉलोनी में 8 साल के बच्चे और 12 साल के बच्चे के बीच झगड़ा हो गया था. जब झगड़े का निपटारा करने के लिए दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो बड़ों में भी झगड़ा शुरू हो गया था. बता दें कि एक पक्ष की महिलाओं को चार लोगों ने डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. पिटाई के बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया था. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के परिजनों का आरोप है कि उन्हें बार-बार धमकी मिल रही है कि वह किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई न करवाएं वरना उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा.

पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोग टीटू और उसके चाचा तथा भाइयों पर मिलकर हमला कर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है. मारपीट का वीडियो भी गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में बच्चों की लड़ाई को साफ देखा जा सकता है. उसके बाद जब आपस में बातचीत की जाने लगी मामला काफी आगे बढ़ गया. पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. वहीं, सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि पहले मामला मारपीट की धाराओं में दर्ज था, लेकिन अब हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में अनोखा विरोध: पीड़ित ने ढोल बजवाकर किया प्रदर्शन, जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद - Unique Protest In Panipat

ये भी पढ़ें:पानीपत में ऑटो चालक ने सड़क के बीचों-बीच खुद को लगाई आग, ट्रैफिक पुलिस के ऑटो पकड़ने पर गुस्साया, हालत गंभीर - Panipat Traffic Police

Last Updated : Apr 18, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details