नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सेवानिवृत बुजुर्ग महिला से निवेश कराने के नाम पर 63.45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने करीब 16 लाख रुपये की राशि फ्रीज कराई है. मामले में पुलिस ने अब तक साइबर जालसाजों के 10 खातों को फ्रीज कराया. पुलिस टीम अभी इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाली सीमा जैन ने पुलिस से शिकायत की थी कि और वह सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी हैं. उनके पास कुछ दिन पहले एक शख्स का फोन आया और एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया गया. इसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में ट्र्रेनिंग दी गई और पहले एक लाख रुपये का निवेश कराया गया. बाद में धीरे धीरे कर उनसे 63.45 लाख रुपये की रकम निवेश करा दी गई. इसके बाद जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया. साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपये की राशि फ्रीज करा दी है. मामले में कोर्ट ने भी पीड़िता के खाते में रकम वापस करने के आदेश दे दिए हैं. पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई है.