दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बुजुर्ग महिला से 63.45 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 16 लाख कराए फ्रीज - ELDERLY WOMAN CHEATED IN NOIDA

-जालसाजों के 10 खातों को फ्रीज कराया गया. -अन्य खातों की जांच जारी.

बुजुर्ग महिला से ठगी
बुजुर्ग महिला से ठगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2024, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सेवानिवृत बुजुर्ग महिला से निवेश कराने के नाम पर 63.45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने करीब 16 लाख रुपये की राशि फ्रीज कराई है. मामले में पुलिस ने अब तक साइबर जालसाजों के 10 खातों को फ्रीज कराया. पुलिस टीम अभी इस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाली सीमा जैन ने पुलिस से शिकायत की थी कि और वह सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी हैं. उनके पास कुछ दिन पहले एक शख्स का फोन आया और एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया गया. इसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में ट्र्रेनिंग दी गई और पहले एक लाख रुपये का निवेश कराया गया. बाद में धीरे धीरे कर उनसे 63.45 लाख रुपये की रकम निवेश करा दी गई. इसके बाद जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया. साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपये की राशि फ्रीज करा दी है. मामले में कोर्ट ने भी पीड़िता के खाते में रकम वापस करने के आदेश दे दिए हैं. पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई है.

वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर 78 स्थित पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की सोने की चेन छीन ली. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश भाग गए. इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सेक्टर 78 अस्तित्व विंडसर कोर्ट निवासी अभिनव यादव ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक घायल, 10 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-नोएडा में 5 साल के मासूम का अपहरण कर हत्या का प्रयास, पूछताछ में आरोपी ने उगला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details