हाथरस:हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला डांडा में दूध लेने जा रहे बुजुर्ग की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतलबाड़ा के बुजुर्ग राजेंद्र सिंह (60) रोजाना की तरह नगला डांडा में मंगलवार सुबह दूध लेने जा रहे थे. जब वह नगला डांडा के नजदीक पहुंचे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुन असपास से लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. सूचना पर कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. डॉग एस्कॉर्ट को भी मौके पर बुलाया गया.
मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि उसके पिताजी की गोली मार कर हत्या की गई है. कुछ लोगों से दूध के लेनदेन को लेकर पहले भी लड़ाई हो चुकी है. बुजुर्ग की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है. लेनदेन के विवाद के बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे की बात कही है.