नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 में रहने वाले एक बुजुर्ग के घर पर हथियारबंद चार बदमाशों ने मंगलवार को धावा बोला. एक बदमाश ने बुजुर्ग से कहा कि वह ड्राइवर है. बुजुर्ग को ड्राइवर रखना था. उन्होंने उसकी बात पर विश्वास करके घर में बुला लिया. तभी बदमाशों ने हथियार के बल पर बुजुर्ग को बंधक बनाकर घर में रखी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूट लिया. बुजुर्ग के अनुसार चार बदमाशों में एक महिला जैसा प्रतीत हो रही थी. पुलिस को शक है कि इस घटना में पीड़ित के घर की नौकरानी और ड्राइवर का हाथ हो सकता है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 41 के सी- ब्लॉक में कृष्ण कुमार दीवान अपने बेटे पंकज दीवान के साथ रहते हैं. उनके बेटे पंकज दीवान किसी काम से गोवा गए थे. 29 जनवरी की शाम को उनके घर पर कुछ लोग आए. एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह कार का ड्राइवर है. बुजुर्ग को कार का ड्राइवर रखना था, क्योंकि उनका कार चालक नौकरी छोड़कर जा रहा था. उन्होंने उसकी बात पर विश्वास करके उसे घर के अंदर बुलाया. उसके पीछे-पीछे तीन लोग और आ गए. बुजुर्ग के अनुसार एक ने अपना मुंह ढक रखा था. उसने महिलाओं जैसे वस्त्र पहना था.