दौसा. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत के मामले में मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए 2 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को लालसोट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक बुजुर्ग का शव लेने से इंकार कर दिया. ऐसे में मौके पर लालसोट डीएसपी उदय मीना और थाना प्रभारी हवा सिंह सहित कई अधिकारी मृतक बुजुर्ग के परिजनों से समझाइश करने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन परिजनों की मांग है कि पुलिस पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे. उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं इस मामले में लालसोट पुलिस का कहना है कि मृतक बुजुर्ग के बेटे की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बेटे का आरोप- गला दबाकर मारा गया : मृतक बुजुर्ग रामगोपाल मीना के बेटे मुनिराज निवासी रघुनाथपुरा चक नंबर 3 ने बताया कि सोमवार रात को करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर से घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गांव के ही प्यारेलाल और मनमोहन ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया. उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया. ऐसे में उसने उसके भाई और पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया. इसके बाद वो ट्रैक्टर लेकर घर आ गया, लेकिन पिता वहीं रुक गए. ऐसे में जब वो वापस उन्हें लेने गया तो देखा कि उसके पिता रामगोपाल जमीन पर पड़े थे. उन्हें लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बुजुर्ग के बेटे मुनिराज ने आरोप लगाया है कि प्यारेलाल और मनमोहन ने पिता का गला दबाकर उनकी हत्या की है. मृतक के बेटे ने दोनों के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज कराया है.